Veer Durgadas Rathore Memorial Park
Total Views
Detail
Contact Person:
Mr. Prabhu Singh Medtiya
Contact No.:
9413109861
Location:
Masuriya
Address:
Masuria Hill Garden Balaji Temple Road Masuria Baldev Nagar Jodhpur Rajasthan
Jodhpur (Rajasthan) India
Description
आसकरनोत वीर दुर्गादास राठौड़
"राजपूती गौरव में जो भी तत्व होते हैं वे सभी दुर्गादास में थे l शूरवीरता, स्वामीभक्ति, सत्यनिष्ठा के साथ सभी प्रकार की कठिनाइयों में विवेक का पालन उसके ऐसे गुण थे जिनके कारण वह आज भी प्रशंसा के साथ स्मरण किया जाता है l उसको कई प्रलोभन दिए गये लेकिन वह विचलित नहीं हुआ l जो भी वह पद या मान चाहता वह उसे मिल सकता था, लेकिन उसने उसकी परवाह नहीं की l वह उसे मिल सकता था, लेकिन उसने उसकी परवाह नहीं की ल वह अमोल था, जिसे किसी मूल्य पर ख़रीदा नहीं जा सकता था वह 'अनोखा' था ,जिसे कोई सरलता से समझ नहीं सकता था l अपने शुभकार्यों के कारण उसने अमरत्व पा लिया l उसे सदैव याद किया जाता रहेगा l उसकी सफलताएँ निरन्तर गुणगान का विषय बनी रहेंगी l उसका चित्र -धवल अश्व पर सवार , बुढा परन्तु शौर्य -युक्त , राजपूताना के चित्र संग्रहालय की सर्वोत्कृष्ट कृति है l "
दुर्गादास
1928 ई से ही राष्ट्रवीर महामानव दुर्गादास राठौड़ की जयन्ती, राष्ट्रभक्त मरुधरा के युवकों ने जोधपुर शहर में मनानी चालू की थी l सन 1932 में जूनी मण्डी-हाटों के बाजार की आम सभा में नगरवासियों ने घोषणा की थी की जोधपुर किले के सामने की मसूरिया पहाड़ी पर राष्ट्रवीर की प्रतिमा, जो घोड़े पर सवारी किये हो, लगाई जाएगी l यह संकल्प सन 1994 में तब साकार रूप ले पाया, जब महाराजा साहब गजसिंघजी, मारवाड़ -जोधपुर ने वीर दुर्गादास राठौड़ राठौड स्मृति समिति जोधपुर (रजि) के प्रधान संरक्षक बन कर उस कार्य को करने का सम्बल प्रदान किया l
24 लाख रुपयों से बनी यह 18 फुट बड़ी अष्टधातु की अश्वारोही दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा एवं उसके 18 फुट ऊँचे आधार स्थल का तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कर -कमलों से 3 अक्टूबर 1998 ई को लोकार्पण व अनावरण किया गया l
प्रतिमा - स्थल के सैन्दर्यकरण का प्रयास किया जाता रहा और शनै: शनै: कुछ मनमोहन वाटिका ने रूप धारण किया; तब महाराजा श्री गजसिंहजी साहब ने सम्पूर्ण पहाड़ी को सुन्दर स्मारक बनाने के निर्देश दिया l श्री मथुरादास माथुर ने अपने काल में इस मसूरिया पहाड़ी को आकर्षक उद्यान बनाने की योजना बनाई थी, उस समय के मानचित्र पर मसूरिया पहाड़ी पर वीर वीर दुर्गादास स्मारक के निर्माण की योजना, वीर दुर्गादास राठौड स्मृति समिति ने तैयार की, जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री भारत - सरकार श्री जसवंतसिंहजी ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय से स्वीकृत कराई l
इस पहाड़ी को सुरम्य पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित करने के लिए दिनांक 25 अगस्त 2003 को केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जगमोहनजी ने, 'वीर दुर्गादास राठौड स्मारक सिक्कों ' के उपराष्ट्रपति श्री भैरोंसिंहजी शेखावत, उप प्रधान मंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी , वित्तमंत्री श्री जसवन्तसिंहजी की उपस्थिति में ,वीर दुर्गादास राठौड स्मारक की निर्माण परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी l
उद्यान निर्माण के साथ मसूरिया पहाड़ी पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये रेस्टोरेन्ट ओपन एयर थियेटर, म्यूजिकल फाउन्टेन, पुस्तकालय, संग्रहालय, बच्चों के मनोरंजन के लिए क्रीड़ा -स्थल के निर्माण की भी परियोजना तैयार की गई l
लगातार 3 वर्ष के प्रयास के बाद यह उद्यान साकार रूप में एक सुरम्य पर्यटन स्थल बन गया है l इसके सैन्दर्यकरण में जोधपुर जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग , डिस्कॉम, जलदाय विभाग ने अतुल योगदान प्रदान किया l वन विभाग एवं उद्यान विभाग ने वृक्षारोपण एवं पादप -पुंज के रोपण